फिरोजाबाद। एसटीएफ टीम ने शिकोहाबाद थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने रविवार की देर रात को चार तस्करों को दबोचा। इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से दो करोड़ की हेरोइन व भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस गैंग की जड़े महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों में फैली हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एसटीएफ प्रभारी हरविंद्र मिश्रा व शिकोहाबाद पुलिस की सयुंक्त टीम ने रविवार की देर रात को नौशहरा पुल के पास सर्विस रोड पर कुछ लोगों को कार सवार चार लोगों को दबोच लिया।
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मैनपुरी के कनकपुर निवासी सुमित, नगला खंदारी सिरसागंज निवासी गोविंद, नगला गुलाल निवासी संदीप, लव कुमार बताया है। तलाशी के दौरान इनके पास से हाई क्वालिटी की 464 ग्राम हेरोइन व पांच किलो गांजा बरामद हुआ है।
ताली-थाली बहुत हो चुका, हर जरूरतमंद को मिले कोरोना वैक्सीन : राहुल
हेरोइन व गांजा के संबंध में जब गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया है कि हम लोग मादक पदार्थों की डिलीवरी देने आये थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
एसएसपी ने बताया कि इस गैंग की जड़ महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में फैली हुई है। गैंग का सरगना अशोक यादव है जो पिछले दो साल से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में मुम्बई जेल में बंद है। सरगना के जेल जाने के उपरान्त गिरफ्तार तस्कर सन्दीप द्वारा ही माल की डिलीवरी की कमान संभाली जा रही थी। अभियुक्तों को जेल भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।