Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसटीएफ ने दो मादक तस्करों को किया गिरफ्तार, 65 लाख रूपए का गांजा बरामद

यूपी एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 557 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपए आंकी गयी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तस्करों में रवी प्रकाश पाण्डेय निवासी धनावल, पोस्ट पनौली, थाना घोरावल, सोनभद्र और दशरथ वर्मा निवासी सराय जगत सिंह, बिजवा, पोस्ट देवापुर, थाना लालगंज अजाहरा, प्रतापगढ़ हैं। इनके पास से गांजे के अलावा 2 मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल यूपी-62-बीपी-871, पानी का टैंकर और 2 आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, वाहनों का प्रवेश होगा प्रतिबंधित

दरअसल, एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर जनपद फतेहपुर में आने वाले हैं। मुखबिर की इस सूचना से एनसीबी की टीम को साथ लेकर घेराबंदी की गयी। फतेहपुर जिले के ग्राम चन्दीपुर थाना हुसैनगंज क्षेत्रांतर्गत पहुॅचकर घेराबंदी कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ बताया कि वे बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी का कार्य करते है। यह माल कुलदीप तिवारी उर्फ लवली का है, जो ग्राम चन्दीपुर, थाना हुसैनगंज, जनपद फतेहपुर का निवासी है। कुलदीप तिवारी द्वारा यह माल उड़ीसा से मंगवाकर जनपद फतेहपुर व आस पास के अन्य जनपदों में व दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान आदि में सप्लाई का कार्य करता है। हम लोग कुलदीप तिवारी के लिए सप्लाई का कार्य करते है। इन्हें प्रति चक्कर 50 हजार से एक लाख रुपये मिलते थे, जिसकी लालच में वह यह कार्य करते थे।

Exit mobile version