Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आक्सीजन गैस सिलेंडरों की तस्करी करने वाले दो लोगों को STF ने दबोचा

accused arrested

accused arrested

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोवडि-19 महामारी में लाइफ सपोर्ट के लिए आवश्यक 40 आक्सीजन गैस सिलेंडरों को ऊंचे दामों पर तस्करी करने वालो दो लोगों को आज लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों से कोरोना संक्रमण के चलते जीवन रक्षक औषधियों एवं गैस की किल्लत के चलते कालाबाजारी के सम्बन्ध में एसटीएफ को सूचनाऐं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना मिली कि विनय यादव व रवी यादव (यदुवंशी गैस एजेन्सी) द्वारा कोविड-19 महामारी में लाइफ सपोर्ट के लिए आवश्यक आक्सीजन गैस सिलेंडरों को उॅचे दामों पर बेचा जा रहा है। आज यह बाराबंकी के जय सांई आक्सीजन प्लान्ट से आक्सीजन गैस सिलेंडरों को भरा कर ला रहे हैं व अपने घर से उॅंचे दामों पर बिक्री करेंगे। इस सूचना पर एसटीएफ के उप निरीक्षक पंकज सिंह मय टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुॅचे और कुछ ही देर में दो लोडर से गैस सिलेंडर लाद कर लाये व जानकीपुरम इलाके में सुल्तानपुर गांव में अपने घर में उतार कर रखने लगे।

लखनऊ में बढ़ा ब्लैक फंगस का प्रकोप, KGMU में भर्ती हुए 50 मरीज

प्रवक्ता ने बताया एसटीएफ की टीम ने मौके से विनय यादव और रवी यादव को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 40 ऑक्सीजन सिलेंडर, जिसमें 37 जम्बो व तीन वी टाइप कोवडि 19 में लाइफ सपोर्ट के लिए आवश्यक, दो मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज आदि बरामद की।

उन्होंने बताया कि पूछताछ पर पकड़े गये विनय यादव ने बताया कि वर्ष 2015 से मेरे नाम मेडिकल गैस ऐजेन्सी का लाइसेन्स है। हम लोग लखनऊ के कई अस्पतालों में आक्सीजन गैस की सप्लाई करते है। जिस कारण अस्पताल के स्टाफ के साथ हमारे सम्बन्ध अच्छे है। कोविड के कारण इस समय में आक्सीजन गैस की किल्लत चल रही है, जिस कारण आक्सीजन गैस सिलेंडर खरीदने वाले व्यक्ति ऊॅचे दाम देने को तैयार हो जाते हैं।

आपदा काल में टीम लीडर बनकर उभरे CM योगी, कोरोना से निपटने के लिए उतरे मैदान में

हम लोग विभिन्न अस्पतालों के लेटर पैड पर फर्जी माॅग पत्र बनवाकर आक्सीजन प्लान्ट से सिलेंडर रिफिल करा लेते है। फिर इन सिलेंडरों को ऊॅचे दामों पर बेंचते है। आज 30 सिलेंडरों का मांग पत्र मेडिसिन हास्पिटल के नाम से बनवाकर जय सांई गैस रिफिलिंग सेन्टर बाराबंकी से 24 गैस सिलेंडर रिफिल कराकर लाये थे। कुछ सिलेंडर पहले से ही बुक किये गये लोगों को दे दिया। बाकी बचे सिलेंडर घर पर छिपाकर रख रहे थे कि आज आप लोगों ने पकड़ लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना जानकीपुरम में मामला दर्ज कराया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की रही है।

Exit mobile version