उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्वाट टीम ने गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में मार्च माह में हुई तीन लोगों की सनसनीखेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक-एक लाख रुपये के दो इनामी बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने शुक्रवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर के गगहा इलाके में दस मार्च को रितेश मौर्या नामक एक व्यक्ति तथा 31 मार्च को शम्भू मौर्या तथा संजय पाण्डेय नामक दो लोगों की हत्या कर दी गई थी।
इन सनसनीखेज हत्या के मामलों में वांछित चल रहे एक-एक लाख रुपये के इनामी अपराधी सन्नी सिंह उर्फ मृगेन्द्र और युवराज सिंह उर्फ राज को एसटीएफ एवं स्वाट टीम ने गगाह इलाके में ओ पी मेमोरियल स्कूल के बाये तरफ बगीचे से आज शाम करीब साढ़े तीन बजे से गिरफ्तार कर लिया।
भाजपाइयों ने केशव मौर्य का मनाया 52वां जन्मदिन, दीर्घजीवी होने की करी कामना
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से नौ एमएम की एक पिस्टल, कुछ कारतूस और 9 एमएम की दो मैगजीन 32 बोर की दो पिस्टल,13 कारतूस और चार मैगजीन, मोबाइल फोन एवं दो सिम कार्ड के अलावा तीन हजार की नकदी व अन्य कार्ड आदि बरामद किये गये।
प्रवक्ता ने बताया कि गगहा थाना क्षेत्र में मार्च में हुई तीन लोगों की हत्या की घटना में वांछित इन बदमाशों की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इन घटनाओं के खुलासे के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर आज दोनों इनामी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हत्यारोपियों को गगहा थाने में दाखिल करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। दोनों बदमाशों पर हत्या आदि के कई मामले दर्ज हैं।