Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसटीएफ ने वांछित इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जौनपुर, सुल्तानपुर एवं अम्बेडकरनगर जिले से वांछित चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश एवं शातिर लुटेरे दीपक तिवारी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने रविवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया जौनपुर से 50 सुलतानपुर एवं अम्बेडकरनगर से 25-25 हजार के इनामी वांछित शातिर लुटेरे दीपक तिवारी को एसटीएफ ने सुलातनपुर से शनिवार रात करीब पौने 12 बजे देशी शराब की दुकान के पास गौसेसिंहपुर बाजार दोस्तपुर इलाके से गिरफ्तार किया ।

तालिबान ने अफगान लोक गायक को गोली मारकर सुलाया मौत की नींद

यह वांछित बदमाश जौनपुर जिले के सरपतहा इलाके का रहने वाला है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और 11 हजार की नकदी आदि बरामद की।

उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ जौनपुर, आजमगढ़, सुलतानपुर और अम्बेडकरनगर जिले में 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। एसटीएफ काफी समय से इस बदमाश की तलाश में थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार को दोस्तपुर थाने में दाखिल करा दिया। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस ने की और उसके जेल भेज दिया।

Exit mobile version