Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

STF ने भाटी गिरोह के इनामी वांछित रविन्द्र भाटी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गौतमबुद्धनगर से वांछित इनामी गैगस्टर और सुन्दर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य रवि उर्फ रविन्द्र भाटी को आज शाम गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर में दर्ज मामले में वांछित चल रहे इनामी गैगेस्टर और थाना दनकौर के मजारिया हिस्ट्रीशीटर सुन्दर भाटी गिरोह के सक्रिय अपराधी रवि उर्फ रविन्द्र को थाना नालेज पार्क इलाके में गोल चक्कर के पास स्कार्पियो गाडीं (बुलेट प्रुफ) से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी दनकौर इलाके के रामपुर गांव का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से स्कार्पियो गाडीं (बुलेट प्रुफ) के अलावा एक पिस्टल व कारतूस, राजेन्द्र का फर्जी वोटर कार्ड जिसपर रवि उर्फ रविन्द्र का फोटो लगा है। उन्होंने बताया कि फरार इनामी इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर एसटीएफ की फील्ड इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक अक्षय त्यागी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की जा रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला कि थाना बीटा-2 पर पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट आद के मामले में फरार चल रहा इनामी अपराधी रवि उर्फ रविन्द्र भाटी अपनी बुलेटप्रुफ स्काॅपियों गाड़ी से पी-3 सर्विस रोड से होते हुए मोमनाथल में किसी से मिलने जा रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ नोएडा की टीम ने थाना नालेज पार्क, पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर पहुंचकर इनामी बदमाश रवि उर्फ रविन्द्र भाटी को गिरफ्तार कर लिया ।

टेस्ट सीरीज में मात खाने के बाद रूट बोले उनकी टीम का एक निराशाजनक प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि पूछताछ पर बताया कि कक्षा 10 यह अपराधी थाना दनकौर का मजारिया हिस्ट्रीटर है तथा सुन्दर भाटी गिरोह का कुख्यात अपराधी सिंघराज भाटी का भतीजा है। सिहाराज भाटी वर्तमान में गोरखपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। सिंहराज भाटी, सुन्दर भाटी के भाई सहदेव भाटी के साथ जे एस डिग्री कालेज, सिकन्द्राबाद,बुलन्दशहर में साथ पढ़ा है, जिसकी वजह से सुन्दर भाटी का सिंहराज भाटी से परिचय हो गया और दोनो मिलकर अपराध करने लगे। सिंहराज भाटी ने ही रवि भाटी को अपराध करने के लिए अपने साथ जोड़ लिया था और वर्ष 2009 में आपसी झगड़े में रवि भाटी ने अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें रवि भाटी, सिंहराज भाटी व अन्य कई व्यक्ति जेल गये थे और इसमें बाद में इनपर एनएसए की कार्रवाई भी हुई थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस बदमाश ने वर्ष 2020 में कम्पनियों कें काम करने के लिए रंगदारी मांगी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और इसमे गैगेस्टर की

कार्रवाई भी हुयी थी और इस मामले में रवि भाटी वाॅछित चल रहा था । इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था । गिरफ्तार अपराधी को थाने में दाखिल करा दिया। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

Exit mobile version