Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट गिरोह का किया भंडाभोड़, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट व अन्य फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर गैंग के सरगना समेत तीन सदस्यों को राजधानी के आलमबाग इलाके से गिरफ्तार किया है। इनके पास से काफी संख्या में फर्जी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में सुनील कुमार शर्मा उर्फ ओम दादा निवासी 549/42 ख बड़ा बरहा, आलमबाग, लल्लन कुमार सिंह निवासी 570/760 विराट नगर, आलमनगर व विश्वजीत कुमार श्रीवास्तव निवासी पुराना किला सदर लखनऊ हैं। इनके पास से एक कम्प्यूटर, प्रिन्टर, डेट स्टैम्प, 4 इण्टरमीडिएट प्रमाण पत्र सह अंक पत्र, 4 इन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इण्टर कालेज, •ादोही अंक पत्र, 50 ब्लैंक शीट छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिर्वसिटी कानपुर नगर अंक पत्र बीए, 4 यूनिर्वसिटी आफ इलाहाबाद प्रोविजनल सर्टिफिकेट, 30 कानपुर यूनिर्वसिटी ब्लैंक अंक पत्र, 8 राजकीय पालिटेक्निक लखनऊ ब्लैंक अंक पत्र, 150 उप्र ओलम्पिक एसोसिएशन ब्लैंक सर्टिफिकेट, 80 हाई स्कूल ब्लैंक अंक पत्र, 8 सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी ब्लैंक अंक पत्र, 342 यूनिर्वसिटी आफ लखनऊ अंक पत्र, 5 कानपुर विश्वविद्यालय डिग्री विज्ञान वर्ग, 77 उप्र प्राविधिक विश्वविद्यालय डिग्री, 135 उप्र ओलम्पिक राज्यपाल उप्र सर्टिफिकेट, 190 इण्टरमीडिएट अंक पत्र, 11 राष्ट्रीय व्यवसायिक अंक पत्र, 20 आईटीआई अंक पत्र, 109 हिन्दी साहित्य सम्मेलन अंक पत्र इलाहाबाद, 261 प्राविधिक शिक्षा परिषद उप्र लखनऊ अंक तालिका, 231 हाई स्कूल सर्टिफिकेट, 208 इण्टरमीडिएट सर्टिफिकेट, 115 लखनऊ विश्वविद्यालय डिग्री, 37 सेन्ट थामस कालेज लखनऊ अंक पत्र, 46 प्रैक्टिकल शीट, 24 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अंक पत्र, 109 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 3 इलेक्टो होमियोपैथ सर्टिफिकेट, 4 इलेक्टो होमियोपैथ मार्कशीट, 30 लखनऊ विश्वविद्यालय, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 44 कानपुर विश्वविद्यालय डिग्री, 10 हाई स्कूल प्रमाण पत्र सहअंक पत्र, 9 लखनऊ विश्वविद्यालय अंक पत्र बीएससी, यूनिर्वसिटी आफ इलाहाबाद की डिग्री, 34 छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिर्वसिटी कानपुर नगर एमए अंक पत्र, 7 सीबीएसई अंक पत्र न्यू दिल्ली सर्टिफिकेट, 12 सीबीएसई हाई स्कूल मार्कशीट, 16 मार्कशीट मोन्टफोर्ट इन्टर कालेज, 6 बैंक आफ बड़ौदा एफडीआर, 6 फर्जी हाई स्कूल अंक पत्र, 8 हाई स्कूल सर्टिफिकेट, 3 छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिर्वसिटी कानपुर नगर बीए-1, बीए-2,बीए-3 अंक पत्र, 3 लखनऊ विश्वविद्यालय मार्कशीट, बीए-1, बीए-2,बीए-3 अंक पत्र, शिया पीजी कालेज लखनऊ विवि लखनऊ के कूटरचित अंक पत्र, 2 डिग्री लखनऊ विश्व विद्यालय, कूटरचित, कानपुर इन्सिट्यूट आफ होटल मैनेजमेन्ट अंक पत्र, प्राविधिक षिक्षा परिषद, उ0प्र0 सर्टिफिकेट, डा. राम मनोहर लोहिया बीए पार्ट-1, मार्कशीट कूटरचित, आईटीआई कूटरचित सर्टिफिकेट, 7 इण्टरमीडिएट कूटरचित अंक पत्र और 11 फर्जी इण्टरमीडिएट सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं।

अन्तर्राजीय तस्कर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, 152 किलो गांजा बरामद

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ को विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक गिरोह द्वारा लखनऊ में विभिन्न प्रकार के स्कूल, कालेज, यूनिर्वसिटी, स्पोर्ट सर्टिफिकेट व व्यवसायिक सर्टिफिकेट आदि का फर्जी अंक पत्र व डिग्री बनाकर लोगों को मुह मांगी कीमत पर बेचा जाता है। इस गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम सुरागरसी में लगायी गयी थी। एसटीएफ की टीम को पता चला कि लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में ओम दादा नाम के किसी व्यक्ति द्वारा विभिन्न प्रकार के स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय के फर्जी दस्तावेज तैयार किया जाता है एवं उसे मुंह मांगी कीमत पर बेचा जाता है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले ओम दादा व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि मेरे पास विभिन्न बोर्डो यूनिवर्सिटी शिक्षण संस्थानों के प्रमाण पत्र रखे हुए हैं, जिस पर आवश्यकता अनुसार अपने साथी के मदद से अपने ही घर पर रखे प्रिन्टर से प्रिन्ट करा लेता हूॅ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ओम दादा काफी समय से फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करता आ रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने कई और जानकारियां दी हैं, जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version