Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंचायत चुनाव से पहले STF ने पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप, आठ आरोपी गिरफ्तार

eight accused arrested

eight accused arrested

मेरठ पुलिस और एसटीएफ ने पंचायत चुनाव से ठीक पहले हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। 8 हथियार सप्लायर को गिरफ्तार करते हुए उनसे 133 अवैध हथियार बरामद किए हैं। खास तौर से इनकी सप्लाई पंचायत चुनाव में खूनखराबे के लिए होनी थी।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने टीम को दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

मेरठ एसएसपी अजय साहनी और मेरठ एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करके गुडवर्क का खुलासा किया।

चाची-भतीजे का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

सबसे पहले एसटीएफ ने शनिवार को टीपीनगर थाना क्षेत्र में हथियारों की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यहां एक आरोपी शफीक की गिरफ्तारी हुई। आरोपी के पूछताछ में कई और जगह हथियार बेचने व बनाने की बात सामने आई।

इसके बाद ब्रह्मपुरी, किठौर और लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पुलिस ने देर रात तक छापे मारे। सभी जगहों से 8 आरोपी तबरेज, शफीक, इसरार, भावेंद्र, फारूक, अली हज़न, आकिल व अनस को गिरफ्तार किया है। कुल 133 हथियार बरामद हुए हैं। इनमें तमंचे, पिस्टल, पोनिया बंदूक हैं।

Exit mobile version