उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कानपुर के नबाबगंज इलाके से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम ने 21 मामलों में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश मो0 शमीन हसन को नबाबगंज इलाके में आजाद नगर रोडवेज वर्क-शॉप के पास सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि चमनंगज इलाके के सईदाबाद निवासी इस बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, मोतिहारी से गोरखपुर का एक ट्रेन टिकट कुछ नकदी और मोबाईल फोन के अलावा तीन किलो आठ सौ ग्राम चरस बरामद की,जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रूपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि 21 मामलों में वांछित इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। सूचना मिली कि यह बदमाश कानपुर में चरस सप्लाई करने के लिये आ रहा था। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एसटीएफ के निरीक्षक लान सिंह के नेतृत्व में कानुपर फील्ड इकाई की टीम को मुखबिर द्वारा बताये गये आजाद नगर रोडवेज वर्क-शॉप के पास पहुंची और कुछ देर बाद एक व्यक्ति टैम्पो से आकर उतरा जिसके हाथ में एक हल्का हरा व काले रंग का बैग था जिसे मुखबिर द्वारा इशारा करने पर दबोच लिया।
प्रेमजाल में फंसा कर दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद कराया धर्मांतरण, 3 गिरफ्तार
प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया गया कि वह अपराध जगत में वर्ष 2004 से सक्रिय है, जिसके सम्बन्ध में कानपुर व लखनऊ में इसके खिलाफ 21 अभियोग पंजीकृत हैं। यह बदमाश थाना नबाबगंज में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। इस की गिरफ्तारी पर 50,000 का इनाम घोषित कर रखा था, जब से वह फरार चल रहा था। फरारी के दौरान लुक छिप कर बड़े पैमाने पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नेपाल से भारत लाकर चरस की तस्करी
करने लगा। आज भी यह चरस लेकर नेपाल से चलकर मोतिहारी (बिहार) गोरखपुर के रास्ते लखनऊ होते हुए कानपुर आया था और पकड लिया। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।