Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फाॅरच्यून रिफाइंड कंपनी के नाम पर मिलावटी तेल तैयार करने वाले को STF ने दबोचा

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नामचीन कंपनियों के नाम पर अपमिश्रण खाद्य तेल तैयार कर बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर तीन ट्रेडर्स के विरुद्ध कार्रवाई की गयी।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के थाना देहली गेट एवं बन्नादेवी क्षेत्र में अवैध रुप से विभिन्न खाद्य तेल में मिश्रिण कर तैयार करने व फर्जी मुद्रित सील/मार्का लगाकर विक्रय करने वाले करने व गिरोह के एक सदस्य योगेश कुमार गुप्ता निवासी गुडिया बाॅग मोरनी वाली पेंच देहली गेट इलाके से गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 244 टीन विभिन्न खाद्य तेल फाॅरच्यून कम्पनियों के, 1340 ढक्कन,480 स्टीकर विभिन्न , स्टापिंग मशीन आदि बरामद की।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलो में मिलावटी खाद्य तेल मे पाॅम ऑयल मिश्रिण कर तैयार करने व फर्जी मुद्रित सील/मार्का लगाकर विक्रय करने वाले गिरोह के सक्रिय होकर अवैध कारोबार करने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी,इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों एवं टीमों को सूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था,जिसके अनुपालन में आगरा एसटीएफ के फील्ड इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश के निर्देशन में फाॅरच्यून रिफाइन्ड ऑयल कम्पनी के प्रतिनिधि की लिखित सूचना व अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

फरार पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाई पर इनाम राशि बढ़ाकर की पांच लाख

प्रवक्ता ने के दौरान सूचना मिली कि अवैध रुप से विभिन्न खाद्य तेल मे मिश्रिण कर तैयार करने व फर्जी मुद्रित सील/मार्का लगाकर विक्रय करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। इस सूचना को विकसित करते हुए निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आगरा एसटीएफ की एक टीम गठित कर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बताये सम्भावित स्थान अलीगढ़ पहुॅचे।

मौके पर जिला खाद्य एवं औषधि की टीम व फाॅरच्यून रिफाइन्ड ऑयल कम्पनी के प्रतिनिधि सदस्यों सहित स्थान गुडिया बाग मोरनी वाली पेंच देहली गेट से इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर बन्नादेवी व देहली गेट क्षेत्र से फाॅरच्यून कम्पनियो की मिलावटी तेल व पैकिंग किए गये तेल के टीम एवं अन्य सामग्री बरामदगी की गयी जिसे सील किया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि हम लोग नेपाल से व उत्तर प्रदेश के विभिन्न दलालो द्वारा पाॅम ऑयल व सोयावीन के तेल को मिश्रित कर नकली ब्राण्ड को असली मे लगाकर व स्टाम्प/सील कर विभिन्न स्थानों पर भारी मुनाफा लेकर विक्रय करते है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उन्हें पाम आयल 20 से 40 रुपये प्रतिलीटर के भाव से मिलता है, जिसमें 150 प्रति लीटर के हिसाब से मुनाफा लेकर बेचते थे, ज्यादातर फुटकर व ग्रामीण दुकानदार इसे खरीदते है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना देहली गेट पर खाद्य एवम सुरक्षा अधिनियम संबंधी धाराओं में दर्ज किया गया है। इस सिलसिले में तीन ट्रेडर्स के विरुद्ध थाना बन्नादेवी में मामला दर्ज कराया है।

स्थानीय पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version