रेलवे में टीसी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से रुपये ऐंठने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य को उप्र एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ में तैनात निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया कि दिल्ली के तिलकनगर से गिरफ्तार युवक की पहचान लखनऊ के मलिहाबाद निवासी उत्कर्ष प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसका एक गिरोह है, जिसमें उसके साथी रितु कौर, कौशल सिंह यादव, और वह स्वयं विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करते हैं। इसके बाद उस रकम को वो लोग आपस में बांट लेते हैं।
निरीक्षक ने बताया कि चिनहट निवासी सौरभ सिंह ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोपित रितु कौर, कौशल, उत्कर्ष सिंह ने अपने को दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व प्रबंधक का करीबी होने और अधिकारियों से स्पेशल कोटे से रेलवे में ग्रुप सी की नौकरी की बात उससे बतायी थी।
इस पर सौरभ और अपने मौसरे भाई अभिषेक को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर अभियुक्त कौशल सिंह और उत्कर्ष के खाते में 25 लाख रुपये डलवाये थे। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की।