Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले को एसटीएफ़ ने दबोचा

अमेठी। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने रविवार को एक शातिर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। ये लोग सेना में भर्ती कराने के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेरोजगारों से ठगी करते थे।

एसटीएफ ने बताया कि अमेठी जनपद के एक होटल के पास से अजय पाठक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से कई अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र अन्य दस्तावेज बरामद किया है।

पूछताछ में बताया कि एसटीएफ के हाथ यह जो प्रपत्र बरामद हुए है, इसको सेना में भर्ती कराने के नाम पर कूटरचना कर तैयार किया गया है। इस काम में मेरे साथ उत्कर्ष उर्फ गौरव सिंह, सुलतानपुर निवासी विजय सेन सिंह उर्फ रिन्कू सिंह और मनोज सिंह भी शामिल है।

वे लोग अपने आसपास के गांव से भोले-भाले नवयुवकों को सेना में भर्ती कराने का लालच देकर आठ से नौ लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी लेते है। इन रुपयों को आपस में बाट लेते हैं। इसके बाद कूटरचित कर नियुक्ति पत्र बनाकर उन्हें नियुक्ति पत्र देते है। जब कुछ दिन बाद अभ्यर्थियों की भर्ती वास्तव में नहीं हो पाती है तो वे अपना पैसा मागने आते है, जिन्हें डरा धमका कर भगा दिया जाता है।

गोरखपुर में दहाड़ी प्रियंका, बोलीं- मैं मिट जाऊंगी लेकिन भाजपा से नहीं मिलूंगी

एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि विगत काफी दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ लोग सेना में भर्ती के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर कूटरचना कर भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहे हैं। इस संबंध में आसपास के सभी जिलों की एसटीएफ इकाईयों को कार्रवाई के निर्देशित किया था। इसके बाद से ही एसटीएफ कार्रवाई में जुटी हुई थी।

Exit mobile version