जौनपुर। उत्तर प्रदेश में रविवार को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिये बिहार से जौनपुर आये तीन ‘सॉल्वर’ को पुलिस ने पकड़ लिया।
टीईटी परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिये प्रशासन की ओर से किये गये इंतजामों के फलस्वरूप स्थानीय पुलिस ने विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के साथ मिलकर एक महिला सहित तीन सॉल्वर को पकड़ लिया। तीनों बिहार के निवासी बताये गये हैं।
पुलिस के अनुसार जौनपुर जिले में जफराबाद थाना क्षेत्र के कजगांव स्थित राम निरंजन इंटर कॉलेज के गेट पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम राजीव कुमार यादव पुत्र बालेश्वर यादव बताया। वह बिहार के गया जिले में खुदागंज थाना क्षेत्र में ललियारी का निवासी है। राजीव ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली के पंडरी खत्मा भोजीपुरा के जितेंद्र पाल गंगवार पुत्र मिथलेश कुमार की जगह परीक्षा देने आया था।
इसी तरह पहली ही पाली में बिहार के वैशाली जिले का निवासी पप्पू सिंह किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था। वह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सहदेव इंटर कॉलेज सुल्तानपुर गौर में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र यादव की जगह परीक्षा देने आया था। पप्पू को एसटीएफ ने पकड़ा है। जिससे बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है।
UPTET 2021: फिर लीक हुआ यूपी टीईटी का पेपर, PNP सचिव ने कही ये बात
इसके अलावा दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान जलालपुर थाना क्षेत्र के बयालसी इंटर कॉलेज में एक महिला को पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ में महिला ने खुद को बिहार में पटना का निवासी बताया है। उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वह भी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा में बैठ रही थी।
जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हुए परीक्षा कक्ष की स्थिति देखी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। एसपी अजय साहनी ने बताया कि पकड़े गए तीनों ‘सोल्वर’ से पूछताछ की जा रही है।