Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक करोड़ की स्मैक के साथ दो मादक तस्करों को STF ने दबोचा

एसटीएफ ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को दबोचा है। इनके पास से एक करोड़ रुपये की स्मैक बरामद हुई है। सात लाख चालीस हजार रुपये कैश मिला है। दोनों तस्करों के खिलाफ बहेड़ी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

एसटीएफ को जानकारी मिली कि मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह का उस्मान अली फतेहगंज पश्चिमी से अपनी स्कूटी में छिपाकर बहेड़ी में मोहम्मद युसुफ उर्फ हाफिज को लाकर देगा, जिसकी सप्लाई उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर व हल्द्वानी नैनीताल में होनी है।

इस सूचना को स्थानीय पुलिस से साझा कर मोहल्ला शाहगढ़ में मोहम्मद युसुफ के मकान के पास उपरोक्त दोनों लोगों को रोक कर क्षेत्राधिकारी बहेड़ी अजय कुमार गौतम के समक्ष अभियुक्तों की तलाशी ली गई। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से ‘एक किलो 180 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक है और इनके कब्जे से स्मैक बिक्री का सात लाख चालीस हजार रुपये भी बरामद हुआ।

एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त उस्मान ने पूछताछ में बताया कि वह लम्बे समय से कस्बा बहेड़ी के मोहम्मद युसुफ, मुस्ताक, आरिफ को स्मैक की सप्लाई करता है। आज भी वह युसुफ को माल देने के बाद बाकी माल इन दोनों लोगों को देता। 10 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से उन्हें माल देता है। इससे पूर्व भी वह और उसकी पत्नी रिहाना के साथ पकड़ा जा चुका है। अभियुक्त उस्मान थाना पश्चिमी, जनपद बरेली का हिस्ट्रीशीटर है और इसके विरुद्ध अलग-अलग जनपदों में दर्जनो अभियोग पंजीकृत हैं।

केरल में तबाही: लैंडस्लाइड में अब तक 21 लोगों की मौत, 8 लोग लापता

मोहम्मद युसुफ उस्मान से जो माल खरीदता है वह उसे उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी नैनीताल में 15 लाख रुपये प्रति किलो ग्राम के हिसाब से सप्लाई करता है। युसुफ हल्द्वानी के एनडीपीएस एक्ट में हल्द्वानी कोतवाली से वांछित है।

बड़ी बात यह है कि ये तस्कर कई बार जेल जा चुके हैं, लेकिन हर बार जमानत पर आकर स्मैक के अवैध कारोबार में लग जाते हैं। ऐसे में जरूरत है इन तस्करों पर सख्त कार्यवाही करने की ताकि ये जेल से जल्द बाहर न आ सके।

Exit mobile version