Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

STF ने एक लाख के इनामी शहनूर को किया ढेर, हत्या-डकैती समेत दर्ज थे 32 मुकदमे

Encounter

Encounter

शाहजहांपुर। जिले में एसटीएफ (STF) ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ (Encounter) में ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में मारे गये बदमाश शहनूर उर्फ शानू पर हत्या लूट और डकैती के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। वह संभल का शातिर बदमाश था। इलाके में उसकी तूती बोलती थी। एसटीएफ और बदमाश शहनूर की मुठभेड़ शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के पिथनापुर गांव के पास देर रात को हुई।

दरअसल, एसटीएफ की बरेली यूनिट की टीम को इनपुट मिला था कि संभल जिले के मैनाठेर इलाके का रहने वाला शातिर बदमाश शहनूर उर्फ शानू शाहजहांपुर जिले में मौजूद है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसकी बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया। इस बीच थाना तिलहर के पिथनापुर गांव के पास बदमाश ने पिस्टल से एसटीएफ की टीम पर फायर करना शुरू कर दिया।

इसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश को सीने में दो गोलियां लग गईं। एसटीएफ की टीम गोली लगने के बाद घायल बदमाश को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बीजापुर में IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद, सीएम साय ने जताया दुख

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहनूर पर संभल जिले में अलग-अलग थानों में लूट हत्या और डकैती के 32 मुकदमे दर्ज हैं। जिले में शहनूर का आतंक था।

मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा का कहना है कि कल देर रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ बरेली यूनिट की तिलहर थाना क्षेत्र में बदमाशों से मठभेड़ हो गई थी, जिसमें संभल जिले के रहने वाले बदमाश शहनूर उर्फ शानू जो की एक लाख का इनामी बदमाश था उसको मठभेड़ (Encounter) में ढेर किया गया है। फिलहाल, इसमें आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version