एसटीएफ वाराणसी इकाई ने सोमवार दोपहर को मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश दीपक वर्मा को मार गिराया।
एसटीएफ डीएसपी शैलेश के मुताबिक, सोमवार दोपहर को चौबेपुर क्षेत्र के बरियासनपुर में इनामी बदमाश और एसटीएफ की मुठभेड़ हुई।
दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एसटीएफ की गोली से बदमाश घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के बाद यहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भूपेंद्र पटेल के सिर सजा गुजरात का ताज, राजभवन में ली सीएम पद की शपथ
एनकाउंटर में मारे गए बदमाश दीपक वर्मा पिछले चार साल से फरार चल रहा था। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में उस पर दर्जनों मुकदमें दर्ज थे।