उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गोकशी के मामले में वांछित इनामी गैंगेस्टर को जौनपुर से आज गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 मई को सरायख्वाजा इलाके में गोकशी की गई थी और अबुसाद के हाते में प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद हुआ था । इस मामले में इजराइल, जब्बार, मिल्कू, अब्दुल्ला जेल गये थे जबकि एक आरोपी एहतेशम फरार हो गया था ,जो मुम्बई में छिपकर रहा था ।
उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इस मामले में जेल से छूटने पर आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई थी।
बड़ी खबर : Zomato ने बंद की अपनी सेवाएं, ये है वजह…
उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को रविवार को सूचना मिली कि गोकशी मामले में वांछित चल रहा इनामी आरोपी एहतेशम सरायख्वाजा इलाके में गुरैनी पुलिया के पास खडा है और मुम्बई जाने के फिराक में है।
इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।