उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मेरठ के भावनपुर क्षेत्र से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी को आज शाम सहारनपुर से गिरफ्ताऱ कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरठ एसटीएफ की टीम ने दो साल से फरार चल रहे वांछित इनामी कुख्यात अपराधी शहजाद को सहारनपुर शहर के दाल मण्डी इलाके से एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश पटवारीयान कस्बा किला परीक्षितगढ़ मेरठ का रहने वाला है।
कैटरिंग व्यवसायी से गहने लूटने वाले किन्नर को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सिकन्दरपुर निवासी गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया 2018 में उसने एत्मादपुर निवासी अरूण कुमार के भतीजे संदीप पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी तथा उसको जान से मारने की धमकी भी दी थी कि यदि मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखायी तो जान से मार दूंगा। उसके बाद संदीप के चाचा अरूण कुमार द्वारा उसके खिलाफ मेरठ के भावनपुर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा हैं।
प्रवकता ने बताया कि इसके अलावा इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ बरेली जिले के मीरगंज थाने में डाली डकैती में भी शामिल रहा था और उस मामले में वह जेल गया था। आज वह अपने एक साथी से मिलने दालमण्डी सहारनपुर आया था और पकड़ा गया।
फरार होने के बाद वह एक साल से हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में अपने बीबी बच्चों के साथ रह रहा था और वहां गाड़ियों में लोडिंग व अनडोलिंग की मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रहा था। गिरफ्तार बदमाश को मेरठ के भावनपुर थाने में दाखिल करा दिया। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।