बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली को यूपी एसटीएफ ने शनिवार को मेरठ से पकड़ लिया। सूचना मिली थी कि अतीक का वांटेड बेटा उमर मेरठ में अपने किसी रिश्तेदार के यहां ठहरा हुआ है, जिसके बाद एसटीएफ उसको वहां से पकड़ने के लिए पहुंची। हालांकि वहां जाकर पता चला कि वह उमर नहीं, बल्कि अतीक का छोटा बेटा अली है।
मेरठ एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा उमर मेरठ के भवानी नगर में रुका हुआ है। एसटीएफ ने सूचना मिलने के बाद थाना नौचंदी क्षेत्र के भवानी नगर में एक घर में छापा मारा और वहां से अतीक के बेटे को हिरासत में लिया।
IPL 2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैंपियन मुंबई इंडियंस को दी 5 विकेट से शिकस्त
हालांकि एसटीएफ के सीओ बृजेश कुमार का कहना है कि वह उमर नहीं अली था। जिसको बाद में पूछताछ कर छोड़ दिया गया क्योंकि अली वांटेड नहीं है। बता दें कि बाहुबली अतीक के बड़े बेटे उमर पर 2 लाख का इनाम सीबीआई के जरिए घोषित किया गया है।