Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली गुटका बनाने की फैक्ट्री पर STF का छापा, भारी मात्रा में सुगंधित सुपारी जब्त

fake gutka factory

fake gutka factory

उत्तर प्रदेश के जिले झांसी के मऊरानीपुर में नकली गुटका बनाने की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग की टीम के साथ मऊरानीपुर में एक फैक्टरी में छापा मारा। रात भर चली पड़ताल में नकली गुटका बनाने का मामला सामने नहीं आया। हालांकि, इस दरम्यान कमियां सामने आने पर 986 किलोग्राम सुगंधित सुपाड़ी जब्त की गई। इसके अलावा तीन नमूने भी एकत्र किए।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मऊरानीपुर में एक प्रचलित ब्रांड का नकली गुटका तैयार किया जा रहा है। इससे गुटका कंपनी के साथ-साथ सरकार को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पर लखनऊ से झांसी आई एसटीएफ ने शुक्रवार की शाम खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से संपर्क किया। यहां से एफडीए की टीम भी मऊरानीपुर रवाना हो गई। रात में दोनों टीमों ने पहले मऊरानीपुर औद्योगिक क्षेत्र झांकरी में जांच की। इसके बाद संबंधित फर्म की दूसरी फैक्टरी में जांच की गई।

गोरखपुर प्राणि उद्यान से बढ़ेगा पर्यटन, छात्रों का भी होगा ज्ञानवर्धन : योगी

पड़ताल में नकली गुटका बनाने का मामला सामने नहीं आया। हालांकि, एफडीए की जांच में कमियां सामने आईं। खासतौर पर मिस ब्रांडिंग पाई गई। इस पर 986 किलोग्राम सुगंधित सुपारी को जब्त कर लिया गया।

इसके अलावा तीन नमूने भी एकत्र किए गए, जिन्हें जांच के प्रयोगशाला भेजा गया है। एफडीए की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद यादव, आजाद कुमार व कपिल गुप्ता शामिल रहे।

Exit mobile version