Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली विजय मिश्रा के फरार बेटे की तलाश में STF ने की छापेमारी

Vijay Mishra

Vijay Mishra, vishnu mishra

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के फरार चल रहे बेटे विष्णु मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और गोपीगंज कोतवाली पुलिस की टीम ने छापेमारी की। आरोप है कि छापे के दौरान पिस्टल छोड़कर विधायक का बेटा फरार हो गया। पुलिस ने संरक्षणकर्ता एक ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दो पिस्टल बरामद की गई है।

आपको बता दें कि गोपीगंज कोतवाली में रिश्तेदार की प्रॉपर्टी पर कब्जा और एक युवती से रेप के मामले में विधायक और विधायक के बेटे विष्णु मिश्र पर मुकदमा दर्ज है। इस मामले में विधायक विजय मिश्रा का बेटा फरार चल रहा है। मामले की विवेचना एसटीएफ को सौंपी गई है।

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के आनापुर गांव में विधायक के बेटे की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और गोपीगंज कोतवाली पुलिस की टीम ने ग्राम प्रधान चंदन तिवारी के घर छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक विधायक का बेटा एक पिस्टल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दो पिस्टल वहां से बरामद किए है। इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधायक के बेटे को संरक्षण देने वाले ग्राम प्रधान चंदन तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया ग्राम प्रधान विधायक के बेटे का करीबी है। गौरतलब है कि इसी मामले में बाहुबली विधायक विजय मिश्र जेल में बंद है। जबकि बेटा विजय मिश्रा काफी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा है।

Exit mobile version