Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

STF को मिली बड़ी सफलता, MJRP स्कूल में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

illegal liquor factory busted

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर आज गाजीपुर में शराब माफिया के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गाजीपुर जिले के नोनहरा स्थित एमजेआरपी पब्लिक, स्कूल रोहिली में छापा मारकर अवैध रूप से चल रही शराब फैक्ट्री का भडाफोड़ व कई अभियुक्तों की गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, स्प्रिट, रैपर ढक्कन एवं बोतल सील करने की मशीने बरामद की गई । यह शराब ट्रक से वाराणसी भेजी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि छापामारी अभी जारी है।

महाशिवरात्री पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया रुद्राभिषेक

उन्होंने बताया कि एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस फरार स्कूल प्रबंधक व प्रधानाध्यापक की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। उन्होंने बताया कि शराब माफिया होली व पंचायत चुनावों में अवैध रूप से बनाई जा रही अंग्रेजी व देशी शराब को खपाने की बड़ी योजना थी।

उन्होंने बताया कि माफियाओं द्वारा सरकारी शराब के ठेकों के माध्यम से भी शराब की आपूर्ति करने की जानकारी को विकसित करने का प्रयास जारी है।

गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version