उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के विशेश्वरगंज इलाके में मजदूरी मांगने पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विशेश्वरगंज क्षेत्र के दीवानपुरवा मजरा निवासी रोहित गांव के ही सोनू से मजदूरी का पैसा मांगने गया था। उसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और बात बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में दोनाें पक्षों के पांच लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।