Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और तलवारें, चार लोग हिरासत में

A Hindu youth was beaten up after being asked about his religion

A Hindu youth was beaten up after being asked about his religion

बिजनौर। जिले में एक शादी समारोह (Marriage Function) में खाने (Food Plate) को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और तलवारें चलने लगीं। एक दूसरे पर हमला करने की घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना में बलवा करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।

जानकारी के अनुसार, मंडावली के गांव जटपुरा बोंडा में सरफराज के यहां बेटी शादी (Marriage) थी। इसमें भोजन कार्यक्रम चल रहा था, तभी खाने की प्लेट को लेकर गांव के ही 2 गुट आपस में भिड़ गए। इसमें दोनों पक्षों में आधे घंटे तक जमकर लाठी-डंडे और तलवारें चलीं। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया। इस दौरान गांव में भगदड़ का माहौल बना रहा।

मुठभेड़ में एक गो तस्कर गिरफ्तार

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बलवा की धाराओं में केस दर्ज करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंडावली के जटपुरा बोंडा गांव में एक बारात में खाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें लाठी-डंडे चले। बलवा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है।

11 दिन में सामूहिक हत्याकांड का प्रयागराज पुलिस ने खुलासा, मुठभेड़ में कई गिरफ्तार

Exit mobile version