लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडे से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक इलाज कराया। घायल पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी मोहनलालगंज ने बताया कि बंथरा के पुराही खेड़ा निवासी धमेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता गंगाधर मोहनलालगंज मीनापुर क्षेत्र में अपना प्लाट देखने गए थे। इस पर वहां मौजूद लल्लन उनके पिता से गाली-गलौच करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पीडि़त भी पहुंच गया।
पुलिस के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थ का कारोबारी, भारी मात्रा में स्मैक बरामद
पीडि़त ने लल्लन से गाली-गलौच करने से मना किया तो उसके अन्य साथी गुरू प्रसाद, रधुविन्द और मनोज मौके पर पहुंच गए। आरोपितों ने पिता और पुत्र की लाठी, डंडे से पिटाई कर दी। पीडि़त की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों का प्राथमिक इलाज कराया और आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी है।