Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार : कुछ कंपनियों को छोड़ कर सभी मे दिखी गिरावट

मुंबई। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों को अधिक बिकवाली झेलनी पड़ी। बीएसई का मिडकैप 1.14 प्रतिशत यानी 214.53 अंक लुढ़ककर 18,547.34 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप भी 1.15 प्रतिशत यानी 211.25 अंक उतरकर 18,210.80 अंक पर बंद हुआ।

दौसा : चार सगी बहनों के साथ हैवान ने किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज

बीएसई के 20 समूहों में से मात्र तीन समूह के सूचकांक तेजी में रहे। बेसिक मैटेरियल्स, स्वास्थ्य और धातु समूह के सूचकांक में तेजी रही। शेष 13 समूह के सूचकांक में गिरावट रही, जिनमें से ऊर्जा सर्वाधिक 4.44 प्रतिशत उतरा। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.23 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.20 प्रतिशत उतरा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 2.41, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.18, जापान का निक्केई 0.67 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ।

राज्यपाल के पास कंगना से मिलने का है वक्त, किसानों से नहीं: शरद पवार

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक में 2.19, सन फार्मा में 2.00, बजाज ऑटो में 1.76, बजाज फिन सर्व में 1.47, एचडीएफसी बैंक में 1.30, डॉ रेड्डीज में 1.02, आईसीआईसीआई बैंक में 0.85, भारती एयरटेल में 0.79 और टाइटन में 0.63 प्रतिशत की तेजी रही।

मजबूत भारत के लिए किसानों और श्रमिकों का सशक्तीकरण ज़रूरी : राहुल गांधी

इनके अलावा सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। रिलायंस में सबसे ज्यादा 5.36 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक में 4.72 प्रतिशत की गिरावट रही। एचसीएलटेक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, आईटीसी, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनीलीवर, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और एलएंडटी में गिरावट रही।

Exit mobile version