वैश्विक स्तर पर सभी मुख्य सूचकांकों में जारी वृद्धि के बावजूद बैंकिंग समूह की कंपनियों में सप्ताह के दूसरे दिन भी हुई भारी बिकवाली से घरेलू स्तर पर मंगलवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 31.12 अंक की गिरावट लेकर 50,363.96 अंक पर और निफ़्टी 19.05 अंक घटकर 14,910.45 अंक पर बंद हुआ।
गत दिवस के मुकाबले बीएसई का सेंसेक्स हालांकि 213 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.60 अंक की बढ़त के साथ खुला लेकिन बैंकिंग समूह की कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ़्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
ओप्पो एफ19 प्रो प्लस 5जी लांच, इन दो रंगों में है उपलब्ध
दिग्गज कंपनियों, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत बढ़कर 20,510.37 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 21,162.50 अंक पर पहुँच गया।
इस दौरान बैंकिंग समूह की कंपनियों में पिछले दिवस से भी अधिक 407.5 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गई जबकि सूचना प्रौद्योगिकी समूह की कंपनियों में इस दौरान 355.06 अंकों का उछाल देखा गया।