नई दिल्ली| शेयर बाजार आज बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 85.81 अंकों की बढ़त के साथ 43,443.00 और निफ्टी 29.15 अंकों की तेजी के साथ 12,719.95 के स्तर पर बंद हुआ।
स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी हो सकती है महंगी
कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक की गिरावट के साथ हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि मुनाफावसूली की संभावना के चलते बाजार में इस समय ठहराव की स्थिति है।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 251.44 अंक या 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 43,105.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 68.95 अंक या 0.54 प्रतिशत फिसलकर 12,621.85 पर था।