Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शुरुआत में लुढ़का शेयर बाजार, फिर नए शिखर पर हुआ बंद

bse sensex

bse sensex

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती गिरावट से उबरकर नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुये।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पोंगल उत्सव में हुए शामिल

मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में भी बढ़त रही। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़कर 19,143 अंक पर और स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,882.23 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयर तीन प्रतिशत के करीब चढ़े। एलएंडटी में भी करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर ढाई फीसदी से अधिक टूट गया।

29 जनवरी को शुरू होगा संसद का बजट सत्र, आठ अप्रैल तक चलेगा

मुनाफा वसूली के दबाव में आरंभ में शेयर बाजारों में बिकवाली हावी रही, लेकिन दोपहर होते-होते बाजार हरे निशान में लौट आये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 91.84 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की छलांग लगाकर 49,584.16 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.75 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 14,595.60 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुआ।

Exit mobile version