वैश्विक दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में आज बड़ी गिरावट रही और दोपहर तक बीएसई का सेंसेक्स तीन सौ अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक सौ अंक से अधिक लुढ़क गया।
पिछले कारोबारी दिवस पर 53,054.76 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने वाला सेंसेक्स 10.93 अंक की तेजी के साथ 53,065.69 अंक पर खुला, लेकिन कुछ ही देर में लाल निशान में चला गया। चौतरफा बिकवाली के दबाव में इसका ग्राफ लगातार नीचे की ओर गिरता हुआ दोपहर तक 52,738.83 अंक तक उतर गया।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों में गिरावट से शेयर बाजार पर दबाव बना।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल के पहले फेरबदल और विस्तार से भी बाजार में उत्साह नहीं दिखा। बुधवार को 12 मंत्रियों के इस्तीफे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर किये जबकि 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।
निफ्टी 24.25 अंक की गिरावट में 15,855.40 अंक पर खुला और दोपहर तक 15,778.85 अंक तक उतर गया।