नई दिल्ली| 5 दिनों की रिकॉर्ड तेजी के बाद बाजार में आज मुनाफावसूली दिखी, जिससे शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 143.62 अंक गिरकर 45,959.88 और निफ्टी 50.80 अंकों के नुकसान के साथ 13,478.30 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को पहली बार 46,000 अंक के स्तर के पार निकल गया था।
बता दें बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्सआज यानी गुरुवार को 104.08 अंक नीचे 45,999.42 पर और निफ्टी की भी शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। इस बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.76 प्रतिशत बढ़कर 49.23 डॉलर प्रति बैरल रहा। दो दिन बढ़त का रुख दर्शाने के बाद बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटकर 73.66 पर बंद हुआ।
मोदी सरकार 12 घंटे करेगी ऑफिस के घंटे, बदलेंगे पीएफ और रिटायरमेंट के नियम
कारोबारियों के मुताबिक अन्य एशियाई शेयर बाजारों के नरम रुख और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर रहने से भी निवेशकों पर दबाव रहा। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयर का सूचकांक सेंसेक्स पांच दिन की तेजी के सिलसिले को तोड़ते हुए नरमी के रुख के साथ खुला और दिनभर कारोबार के दौरान निचले बना रहा। अंत में यह 143.62 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 45,959.88 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी में पिछले सात दिन की बढ़त थम गयी। यह 50.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत घटकर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे अधिक नुकसान में रहा। यह शेयर 3.27 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। यह गिराव सीमेंट शेयरों के रुझान के अनुरूप ही है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने सीमेंट कंपनियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा-रोधी व्यवहार को लेकर जांच शुरू की है।
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2.50 प्रतिशत तक की गिरावट रही। हालांकि रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी (एफएमसीजी) नेस्ले इंडिया का शेयर 4.17 प्रतिशत, आईटीसी का 3.58 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 2.61 प्रतिशत लाभ के साथ बंइ हुआ।