Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 558 अंक उछला, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

share market

share market

दो दिन तक लगातार कमजोरी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पॉजिटिव सेंटीमेंट्स दिखाते हुए बढ़त के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 269.12 अंक की उछाल के साथ 49,833.98 अंक के स्तर से आज का कारोबार शुरू किया। वहीं निफ्टी 81.75 अंक की तेजी के साथ 14,987.80 अंक के स्तर पर खुला।

इसके पहले गुरुवार को सेंसेक्स 337.78 अंक गिरकर 49,564.86 अंक के स्तर पर और निफ्टी 124.10 अंक की कमजोरी के साथ 14,906.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

पेट्रोल-डीजल की कीमत ने फिर लगाई आग, दिल्ली में पेट्रोल 93 के पार

आज शेयर बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण शुरू से ही लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे की ट्रेडिंग में ही सेंसेक्स एकबार फिर 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में सफल हो गया।

वहीं निफ्टी भी 15 हजार के पार जाकर कारोबार करने लगा। एक घंटे के कारोबार के बाद सुबह सवा दस बजे सेंसेक्स 558.26 अंक की तेजी के साथ 50,123.12 अंक के स्तर पर और निफ्टी 152.75 अंक की तेजी के साथ 15,058.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Exit mobile version