नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी रुक गई और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। फिलहाल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 266.55 अंक यानी 0.45 फीसदी लुढ़कर 59,291.78 पर करोबार कर रहा है।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 62.45 अंक यानी 0.35 फीसदी गिरकर 17,717.55 पर ट्रेंड हो रहा है।
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 30 अंक नीचे 59,528 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 59,557 का ऊपरी और 59,364 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त में और 19 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।
बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में टाइटन, एशियन पेंट्स, मारुति, आईटीसी, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त में और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
गीजर ने ले ली मासूम की जान, नहाते वक़्त हुईं मौत
उल्लेखनीय है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी उछलकर 59,558.33 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,780.00 अंक पर बंद हुआ था।