नई दिल्ली| आज मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बीएसई का सेंसेक्स 10.15 अंकों की तेजी के साथ 44,159.87 और निफ्टी 19.20 अंकों की बढ़त के साथ 12,988 के स्तर पर खुला।
कल सोमवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय शेयर, बांड और मुद्रा बाजार बंद रहे। बीते सप्ताह वॉल स्ट्रीट के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने के बावजूद सोमवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला।
अफरीदी और आमिर से भिड़ा यह अफगान क्रिकेटर
कोविड-19 के टीके से जुड़ी अच्छी खबरों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद के बीच वॉल स्ट्रीट ऊंचाई पर पहुंचा था। जापान का बेंचमार्क निक्की-225 शुरुआती कारोबार में मात्र 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,657.18 अंक पर था।
वैश्विक बाजारों की तेजी के बाद भी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में रहे। सुस्त कारोबार में बड़ी कंपनियों की गिरावट ने घरेलू सूचकांकों के प्रदर्शन पर असर डाला।