सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को शेयर बाजार में तेजी का रुख नजर आ रहा है। आज पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के साथ बीएसई के सेंसेक्स ने 186.8 अंक की उछाल के साथ 50,727.28 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की है, जबकि एनएसई का निफ्टी 36.05 अंक की मजबूती के साथ 15,211.35 अंक के स्तर पर खुला है।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी 21 मई को सेंसेक्स तेजी के रुझान के साथ 50,540.12 अंक के स्तर पर और निफ्टी 15,175.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
CM योगी आज से वाराणसी दौरे पर, कोरोना से बचाव की तैयारियों का लेंगे जायजा
आज शेयर बाजार का कारोबार शुरू होने के बाद से ही लगातार तेजी का रुझान बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में तेजड़िए हावी होते नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही लिवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं। सुबह 9.30 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स 221.68 अंक उछल कर 50,762.16 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 53.20 अंक की मजबूती के साथ 15,228.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में मेटल इंडेक्स में कुछ कमजोरी दिख रही है, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.2 फीसदी का उछाल बना हुआ है।