Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी, ऑटो व टेलीकॉम सेक्टर में बढ़त

share market

share market

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज एक बार फिर शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आज बीएसई के सेंसेक्स ने 37.57 अंक और एनएसई के निफ्टी ने 8.8 अंक की मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद एक बार बिकवाली का दबाव बना, लेकिन उसके बाद खरीदारी का जोर बढ़ने के कारण लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है।

आज सुबह सेंसेक्स 48,424.08 अंक के स्तर पर खुला। लेकिन बिकवाली के दबाव में अगले कुछ मिनटों मे ही 48399.53 के स्तर तक आ गया। लेकिन उसके बाद बाजार में खरीदारी ने जोर पकड़ लिया, जिससे एक घंटे से भी कम के कारोबार में ही दस बजे के आसपास सेंसेक्स उछलकर 48717.71 के स्तर पर पहुंच गया।

इसी तरह निफ्टी ने भी दस बजे के करीब 14583.75 अंक तक की छलांग लगाई। हालांकि उसके बाद से बाजार में खरीद-बिक्री का दौर शुरू हो गया। जिसके कारण बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही।

बाहुबली मुख्तार अंसारी RT-PCR टेस्ट में भी निकला पॉजिटिव

दोपहर 11 बजे सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर 48693.96 अंक के स्तर पर और निफ्टी 93.95 अंक चढ़कर 14578.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 11 बजे तक के कारोबार में ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर के शेयर ने लगातार बढ़त बना रखी है। वहीं,विम्टा लैब लिमिटेड के शेयर में करीब 17 फीसदी की उछाल है।

विम्टा लैब के अलावा अभी तक के टॉप 5 गेनर्स में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, गेल और वेदांता शामिल हैं। वहीं कारोबार में कमजोरी दिखाने वाले अहम शेयरों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस और बर्जर पेंट्स शामिल हैं। इनमें डेढ़ से तीन फीसदी तक की गिरावट हो चुकी है।

Exit mobile version