शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को गिरावट रही। हालांकि, अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 184.08 अंक यानी 0.32 फीसदी बढ़कर 57,990.57 पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 44.80 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17,258.40 पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार के शुरुआत में दोनों सूचकांकों में मामूली गिरावट देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 51 अंक टूटकर 57,742 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 20 अंक फिसलकर 17,194 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
सेंसेक्स के 30 शेयर में से 13 शेयर गिरावट में रहे, जबकि 17 स्टॉक बढ़त में है। गिरावट वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस हैं। इसी तरह से इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक भी नीचे कारोबार कर रहे हैं।
GST सालाना रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा फरवरी तक बढ़ी
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दिन भर उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90.99 अंक टूटकर 57,806 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 20 अंक फिसलकर 17,214 के स्तर पर बंद हुआ था।