Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Stock Market : सेंसेक्स 46 हजार के पार, निफ्टी 13500 के ऊपर, रिकॉर्ड तोड़ बढ़त

share market

शेयर बाजार

नई दिल्ली। Stock Market : सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों की तेजी के साथ सर्वकालिक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। दिन के 1:35 बजे सेंसेक्स 408.62 अंकों की तेजी के साथ 46,017.13 और निफ्टी 112.05 अंकों की तेजी के साथ 13,505.00 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। Kotak Bank, और ITC में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई।

100 दिनों में कोविड-19 वैक्सीन के 10 करोड़ डोज होंगे उपलब्ध : जो बिडेन

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों ने सूचकांक को मजबूती दी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 45,908.08 के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 285.62 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 45,894.13 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 78.25 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 13,471.20 पर पहुंच गया। इससे पहले Stock Market निफ्टी ने अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 13,475.05 को छुआ।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी आईटीसी में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, टीसीएस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 181.54 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 45,608.51 अंक पर बंद हुआ था।

school bag policy : दूसरी कक्षा तक कोई होमवर्क नहीं, 12वीं में भी बदलाव

जबकि निफ्टी 37.20 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 13,392.95 पर पहुंच गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को सकल आधार पर 2,909.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसबीच एशिया में दूसरी जगह शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजारों में तेजी का रुख था।

Exit mobile version