नई दिल्ली : पूरे विश्व के बाजारों में सकारात्मकता के और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते आज यान गुरुवार को शेयर बाजार में काफी तेजी आई है। इंडेक्स सेंसेक्स 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 431.64 अंक ऊपर 44259.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.21 फीसदी (155.60 अंक) की बढ़त के साथ 13014 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ान देखने को मिला था। कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम हुए थे और निवेशकों के दो लाख करोड़ से ज्यादा पैसे डूबे थे।
श्रीनगर जिले में आतंकी हमला, सुरक्षाबल के दो जवान शहीद
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 439.25 अंक या 1.01 फीसदी के लाभ में रहा था। मालूम हो कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज फाइनेंस, श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और ग्रासिम के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स, मारुति, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।