व्यापार डेस्क. आज सोमवार यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान के साथ शेयर बाजार की शुरुआत हो चुकी है. 182 अंकों की तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 44,164.17 पर खुला. साथ ही 101 अंकों की तेजी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12,960.30 पर खुला. इसके अलावा रिलायंस के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
स्टडी: इस आवाज वाले पुरुषों पर न करे भरोसा, दे सकते हैं प्यार में धोखा
शुरुआती कारोबार में करीब 1013 शेयरों में तेजी और 325 शेयरों में गिरावट देखी गयी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़कर 44,259 तक पहुंच गया, हालांकि बाद में उसकी यह तेजी कम होने लगी. सुबह 10 बजे के बाद तो सेंसेक्स थोड़ी देर के लिए लाल निशान में चला गया. इसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. निफ्टी भी लगभग इसी तरह की चाल चल रहा है.
किन शेयरों में आई तेजी
बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर में कुछ बिकवाली देखी गयी, हालांकि मेटल और फार्मा सेक्टर में मजबूती देखी गयी. बीएसई सेंसेक्स में तेजी वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, पावर ग्रिड आदि शामिल रहे. इसी तरह गिरावट वाले शेयरों में बजाज ऑटो, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक आदि शामिल रहे.
रिलायंस में करीब 3 फीसदी की तेजी
रिलायंस में इस हफ्ते तेजी का रुख है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में इसका शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर 1968 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि बाद में यह 1944 के आसपास ठहर गया. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रिलायंस रिटेल द्वारा फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, व्होलसेल आदि कारोबार को खरीदने को मंजूरी दे दी है. इसकी वजह से रिलायंस के शेयर में तेजी आयी है.
शुक्रवार को आई थी तेजी
पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. बीएसई सेंसेक्स हरे निशान में खुला था, लेकिन बाद में उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 282.29 अंकों की तेजी के साथ 43,882.25 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 87.35 अंकों की तेजी के साथ 12,859.05 पर बंद हुआ.
रुपये की सपाट शुरुआत
भारतीय रुपये में सोमवार को कारोबार की शुरुआत सपाट रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 74.13 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 74.14 पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपये में 46 पैसे की बढ़त हुई थी.