Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 1,223 अंक चढ़ा

शेयर बाजार

शेयर बाजार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों चल रही विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच शेयर बाजार (Stock markets) भी गदगद है।  घरेलू शेयर (domestic share) बार में लगातार तीसरे दिन रौनक नजर आ रही है।  सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) आज भारी बढ़त के साथ खुले। गरुवार को बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex ) सुबह सवा नौ बजे  1595 अंकों की तेजी के साथ 56,242.47  के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी (Nifty)ने भी आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की।

विधानसभा चुनाव परिणामों के बीच शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स 1262 अंक उछला

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार (Stock markets) भारी बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 653 अंक या 2 फीसद की उछाल के साथ 33286 के स्तर पर बंद हुआ तो नैस्डैक में 3.59 फीसद की छलांग लगाकर 13255 के स्तर पर। वहीं, एसएंडपी में भी 2.57 की उछाल दर्ज की गई। यह 107 अंकों की जबरदस्त छलांग के साथ 4277 के स्तर पर बंद हुआ। इसका असर आज भारतीय शेयर बाजारों (Stock markets) में भी देखने को मिल रहा है।

शेयर बाजार गिरावट के चलते आज मिली राहत

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex ) 1113 अंकों की बढ़त के साथ 55760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी(Nifty) 299 अंकों की उछाल के साथ 16644 के स्तर पर था।सेंसेक्स में एक्सिस बैंक 4.26 फीसद, एशियन पेंट्स 4.24 फीसद, एसबीआई 4.16 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक 4.02 फीस ऊपर कारोबर कर रहे थे।

यूक्रेन संकट दूर करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों से उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों के अनुकूल रुख से घरेलू शेयर बाजारों (Stock markets) में बुधवार को तेजी देखी गई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी में हुई लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। तीस शेयरों वाले सूचकांक की शुरुआत सकारात्मक हुई और निवेशकों के समर्थन से एक समय यह 1,469.64 अंक तक की बढ़त लेने में सफल रहा। हालांकि, बाद में थोड़ा मुनाफावसूली होने से इसमें कुछ कमी आई। कारोबार के अंत में यह 1,223.24 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ। भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला कायम है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 8,142.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 366 अंक टूटा

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) में भी 331.90 अंक यानी 2.07 प्रतिशत तक की देखी दर्ज की गई और कारोबार के अंत में यह 16,345.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट फायदे में रहीं। इन कंपनियों के शेयर 5.56 प्रतिशत तक के उछाल के साथ बंद हुए। सर्वाधिक 5.56 प्रतिशत के लाभ में एशियन पेंट्स रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.24 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रहा। बजाज फिनसर्व में पांच प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक में 3.29 प्रतिशत का लाभ रहा।

Exit mobile version