Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर बाजार के सेंसेक्स-निफ्टी में आई गिरावट, RIL का शेयर 5 फीसद टूटा

share market

शेयर बाजार

नई दिल्ली| शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही यह तेजी कायम नहीं रह पाई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी के बीच नवंबर के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 266 अंकों की तेजी के साथ 39,880.38 के स्तर पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई। आज निफ्टी 11,697.35 के स्तर पर खुला। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 139 अंक से अधिक नीचे आ गया। विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै और टाटा मोटर्स जैसे कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है।   बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती आधे घंटे में ही करीब 473 अंक ऊपर-नीचे हुआ। बाद में यह 139.36 अंक या 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 39,474.71 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.85 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 11,600.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक5 प्रतिशत नीचे आ गया। एचसीएल टेक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयर करीब पांच प्रतिशत के लाभ में थे।

Exit mobile version