मुरादाबाद। बुधवार शाम को मझोला थाना क्षेत्र में व्यापारी की कार का शीशा तोडकर बैग साफ (stole) कर दिया। बैग में गाड़ी के कागजात और 25 हजार रुपये की नगदी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। व्यापारी की तहरीर पर मझोला थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित रामेश्वर कालोनी में वेदप्रकाश सारस्वत रहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर के बाहर बुधवार शाम को अपनी कार खड़ी की थी और घर के अंदर चले गए थे। कुछ देर बाद उनके पड़ोस के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि आपकी कार का शीशा टूटा हुआ पड़ा हैं।
वेदप्रकाश सारस्वत ने बाहर जाकर कार में देखा तोे कार का गिलास टूटा हुआ सड़क और गाड़ी के अंदर पड़ा था। इसके साथ हर गाड़ी के अंदर रखा एक बैग गायब था जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा, प्रदूषण और 25 हजार रुपये नगदी थी। मौके पर पहुंची पुलिस और पीआरवी ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, मगर चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।
इंस्पेक्टर थाना मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि कार का शीशा तोड़कर बैग उड़ाने के मामले में पीड़ित व्यापारी की तरफ से तहरीर मिल गई है और चोरों की तालाश की जा रही हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।