Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शटर काटकर ज्वैलर्स की दुकान से 40 लाख की चोरी

steal

Steal

लखनऊ। पुलिस की गश्ती को धता बताते हुए शातिर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की बीती रात चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान से 14 किलो चांदी सहित लगभग 40 लाख चोरी (Stole) को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। चोरी की घटना से व्यापारी संगठन में रोष है।

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित गंगानगर अमौसी रोड स्थित प्रतीक ज्वैलर्स में बीतीरात करीब दो बजे के दरमियान चोरों ने चोरी की। चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

जिसमें चोरों ने सबसे पहले दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया, जब उसमें सफल नहीं हुए तो सबने मिलकर शटर को ही उखाड़ दिया। इसके बाद दुकान से 400 ग्राम सोना, करीब 14 किलो चांदी के जेवर उठा चुरा ले गये।

मंगलवार की सुबह जब दुकानदार को चोरी की घटना का पता चला तो उसने व्यापार संगठन और पुलिस को सूचित किया। भारी संख्या में व्यापारी दुकान पहुंचे। दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान से करीब 40 लाख की चोरी हुई है। वहीं, महानगर सर्राफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष वर्मा ने चोरी की घटना का जल्द खुलासे की मांग की।

थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के मुताबिक, दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में शटर उखाड़ते हुए चोर साफ देखे जा रहे हैं। इसी बीच जब पुलिस की जीप वहां से गुजरती है तो उसका सायरन बजने पर चोर सीढ़ियों की आड़ में छिप गये और जीप जाने के बाद पुन: वारदात को अंजाम देने में लग जाते है। हुलिए के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई है।

Exit mobile version