गुवाहाटी. असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। असम की बराक घाटी में पड़ने वाले जिलों कछार, करीमगंज और हैलाकांडी की 164 किमी सीमा मिजोरम के तीन जिलों आइजोल,कोलासीब और मामित से मिलती है. 2020 अगस्त के बाद अब ताजा मामला सोमवार 26 जुलाई को सामने आया है।
Shri @AmitShah ji….kindly look into the matter.
This needs to be stopped right now.#MizoramAssamBorderTension @PMOIndia @HMOIndia @himantabiswa @dccachar @cacharpolice pic.twitter.com/A33kWxXkhG
— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) July 26, 2021
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने सोमवार को असम-मिजोरम सीमा पर पत्थरबाजी करते लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उसके बाद विवाद को खत्म करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी है.
खत्म हुआ मनिका का ओलंपिक का सफर, ऑस्ट्रेलिया की सोफिया से मिली शिकस्त
पुलिस ने मिजोरम के उपद्रवियों को जिम्मेदार बताया
वहीं, असम पुलिस ने घटना के लिए मिजोरम के उपद्रवियों को जिम्मेदार बताया है. जोरामथांगा के वीडियो पर असम पुलिस ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि असम की भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए लैलापुर में तैनात असम सरकार के अधिकारियों पर मिजोरम के उपद्रवियों ने पथराव और हमला किया.’
Innoncent couple on their way back to Mizoram via Cachar manhandled and ransacked by thugs and goons.
How are you going to justify these violent acts?@dccachar @cacharpolice @DGPAssamPolice pic.twitter.com/J9c20gzMZQ
— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) July 26, 2021
असम CM बोले उन्हे पद से हटने को मजबूर किया जा रहा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘कोलासिब (मिजोरम) के एसपी हमें अपनी पोस्ट से हटने के लिए कह रहे हैं, तब तक उनके नागरिक न सुनेंगे और न ही हिंसा रोकेंगे. हम ऐसी परिस्थितियों में सरकार कैसे चला सकते हैं?’
मीराबाई चानू को मिल सकता है गोल्ड मेडल, चीनी खिलाड़ी का होगा डोपिंग टेस्ट
10 जुलाई को सरकार पर फेंका गया था IED
असम के कछार और हैलाकांडी जिलों में मिजोरम के साथ लगती अंतर-राज्यीय सीमा पर तनाव पिछले कुछ दिनों से सीमा पार से उपद्रवियों द्वारा कथित रूप से अतिक्रमण की गई भूमि को खाली कराने के असम पुलिस के अभियान को लेकर बढ़ रहा है. गत 10 जुलाई को सीमा का दौरा करने वाले असम सरकार के एक दल पर संदिग्ध बदमाशों द्वारा एक आईईडी फेंका गया था, जबकि 11 जुलाई तड़के सीमा पार से एक के बाद एक दो विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी.
मिजोरम ने किया सीमा आयोग का गठन
दूसरी ओर, मिजोरम सरकार ने असम के साथ सीमा विवाद से निपटने के लिए एक सीमा आयोग का गठन किया है. बीते 22 जुलाई को जारी एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि सीमा आयोग की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तवंलुइया करेंगे और इसके उपाध्यक्ष गृह मंत्री लालचमलियाना होंगे.
रेड ड्रेस में नोरा ने इंटरनेट का बढ़ाया पारा, सिजलिंग आदाओं पर फैंस हुए फिदा
पुलिस अधिकारी ने तनाव को लेकर किया आगाह
इस बीच, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 23 जुलाई को कहा था कि मिजोरम-असम सीमा से लगे कोलासिब जिले के ऐतलांग हनार और बुआर्चेप इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मिजोरम के पुलिस उप महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) लालबियाकथांगा खियांगते ने बताया कि दोनों राज्यों के बल अब सीमावर्ती इलाकों में डेरा डाले हुए हैं और आगाह किया कि अगर दोनों पक्षों ने कोई प्रयास किया तो किसी भी समय गंभीर टकराव हो सकता है.