बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के बारादरी क्षेत्र में कांवड़ियों (Kanwariyas) और एक अन्य समुदाय के बीच हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए।
हालात को काबू में करने के लिये पांच थानों से पुलिस फोर्स बुला ली गई। प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली प्रभाकर चौधरी ने कहा कि जोगी नवादा क्षेत्र में कावड़ियों पर पथराव हुआ है। कुछ फुटेज ऐसी आई है जिसमें दोनों ओर से पथराव हो रहा है। फोटोग्राफी से छानबीन कराई जा रही है जिससे शरारती तत्व चिन्हित हो सके। चिन्हित लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे जोगी नवादा इलाके में गुसाई गौटिया से लगभग दो हजार कांवड़ियों (Kanwariyas) का जत्था कछला में जल लेने जा रहा था। इस बीच शाहनूरी मस्जिद के पास दूसरे समुदाय लोगों ने छतों से कावड़ियों पर पथराव कर दिया। इसमें 12 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए जिसमें महिला, पुरुष, कांवड़िये शामिल है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ आशीष प्रताप सिंह और पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जीत गई जिंदगी! 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला गया
पुलिस ने पूरे इलाके की नाकांबदी कर दी। दूसरे समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि कांवड़ वाले कभी इस रास्ते से नहीं गए हैं। उन्होंने कांवड़ियों के जाने का विरोध किया जिसके बाद पथराव हो गया।
पथराव से संबंधित कई वीडियो वायरल होने अफवाहों का दौर शुरू हो गया। क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और एसएससी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर जायजा लेने पहुंच गए। नगर विधायक व वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार ने कहा है कि प्रदेश भर में माहौल खराब करने के लिए कुछ अवांछित तत्व इस तरह की घटनाएं करवाने में शामिल हो सकते हैं इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जो दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही भी होगी।