श्रीनगर। ईद (Eid) के मौके पर जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी (stone pelting) की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुबह की नमाज (Namaz) के बाद एक मस्जिद के बाहर पथराव (stone pelting) हुआ। पता चला है कि लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर (stone pelting) फेंके।
इस साल भी जेल में मनेगी आजम खान की ईद, जाने इसकी वजह
बता दें कि देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से भी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। वहां ईदगाह मलिक बाजार में लोगों ने नमाज अदा की थी।