Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्मगुरु पर अभद्र टिप्पणी मामले में मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष भिडे़, घर पर किया पथराव

Stone pelting in case of indecent comment on religious leader

Stone pelting in case of indecent comment on religious leader

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के मंगलवार देर सआदतगंज थाना क्षेत्र के अंबरगंज में उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब धर्मगुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट से भड़के लोगों ने आरोपी के घर को घेर लिया पथराव (Stones Pelted) शुरू कर दिया। कमेंट करने वाले युवक सैफ के घर को भीड़ ने घेरकर नारेबाजी भी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमेंट करने वाले युवक को हिरासत में लिया और भीड़ को शांत करवाया।

बदला लेने के लिए इंस्टाग्राम पर की थी पोस्ट

सैफ नाम के आरोपी को हिरासत में लेकर उससे हुई पूछताछ को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी सैफ को इलाके के ही कुछ लड़के चिढ़ाते थे, जिससे परेशान होकर और बदला लेने के लिए उसने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से धर्मगुरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों को मेंशन किया और पोस्ट कर दी। आरोपी की प्रोफाइल में पोस्ट देखकर दूसरा पक्ष भड़क गया और आक्रोशित होकर देर रात ही सैंकड़ों की संख्या में लोगों को लेकर आरोपी के घर पहुंच गया।

आरोपी के घर का दरवाजा तोड़ने लगी भीड़, मौके पर पहुंची थी पुलिस

बताया जाता है कि आरोपी के घर पहुंची आक्रोशित भीड़ ने सैफ के घर पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए उसके घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। मौके ओर माहौल खराब होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर भीड़ को शांत कराया गया है। इलाके में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। आरोपी सैफ से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Delhi Election: सीलमपुर में बुर्के पर बवाल, BJP ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

आक्रोशित लोगों ने आरोपी सैफ के घर पर पथराव (Stones Pelted) किया। दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक पथराव की सूचना गलत है। मामले में तहरीर नहीं मिली है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version