Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध मदरसा तोड़ने गई टीम पर पथराव, शहर में लगा कर्फ्यू

Stone pelting on police team

Stone pelting on police team

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा बवाल हो गया। इस क्षेत्र के मलिक के बगीचे में अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए नमाज स्थल और अवैध मदरसे तोड़ने गई नगर निगम और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव (Stones Pelted) कर दिया। देखते ही देखते बवाल बढ़ गया और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।

उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे 10 पुलिस कर्मियों समेत एक महिला घायल हो गई। घटना के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। आक्रोशित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस टीम ने आंसू गैस के गोल दागे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में आगजनी व पथराव (Stones Pelted) की घटनाएं हुई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की कई गाड़ियां और बस को आग के हवाले कर दिया।

 

बता दे कि, गुरुवार दोपहर नगर निगम की टीम पुलिस व जेसीबी मशीर लेकर बनभूलपुरा क्षेत्र में पहुंची थी। इससे पहले मलिक का बगीचे क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए मदरसे व नमाज स्थल पर पुलिस ने पहले से ही बेरिकेटिंग कर लोगों को मौके पर आने से रोक दिया था। इसके बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे थे।

वहीं, जैसे ही मदरसे को खाली कराकर जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो लोगों ने पत्थरबाजी (Stones Pelted) शुरू कर दी।कुछ लोग बेरिकेटिंग तोड़कर मौके पर पहुंचे। उनकी पुलिस की साथ तीखी झड़प हुई। पत्थरबाजी के दौरान 10 पुलिस कर्मियों समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

धामी ने हल्द्वानी के हालात पर बुलाई उच्च स्तरीय बैठक 

सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हल्द्वानी के हालात पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को चारों ओर से घेरकर भारी पथराव किया है। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। ट्रांसफार्मर में भी आग लगा दी है। इससे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही पत्रकार भी फंसे हुए हैं।

Exit mobile version