Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिराथू मतगणना स्थल पर पुलिसकर्मियों पर पथराव, लाठीचार्ज के साथ की गई हवाई फायरिंग  

कौशांबी। यूपी चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। पार्टी को दो तिहाई बुहमत हासिल हो गया है। लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपनी सीट में हार मिली है। वे वहां पर सात हजार से ज्यादा वोटों से हार गए हैं

लेकिन इस हार से पहले सिराथू (Sirathu) में बड़ा बवाल हो गया था। वहां खड़े लोगों की पुलिस संग हाथापाई हो गई थी। पत्थर फेंके (Stones Pelted) गए थे और ईंटों का भी इस्तेमाल हुआ था। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया था। हवा में फायर भी किया गया था और आंसू गैस के गोले भी दागे गए। अब जानकारी के लिए बता दें कि कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर केशव प्रसाद मौर्य को सपा की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने हरा दिया है।

जनता ने विपक्ष के परिवारवाद और अपराधवाद पर वोट का बुल्डोजर चला दिया : दिनेश शर्मा

कुछ समय के लिए मतगणना को रोका जरूर गया था, लेकिन अब पल्लवी पटेल ने इस सीट को अपने नाम कर लिया है। पहले ईवीएम खराबी की शिकायत हुई थी और उसी वजह से मतगणना को बीच में ही रोक दिया गया था। बीजेपी एजेंट ने यहां पर फिर काउंटिंग की मांग कर दी थी जिस वजह से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई था।

मौके पर अभी भी पुलिस फोर्स की भारी तैनाती है, लेकिन जमीन पर बवाल थमता नहीं दिख रहा है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से ही टक्कर ले ली थी। विरोध करते हुए उन पर पथराव हुआ था। लेकिन पुलिस ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया गया और बीच में आंसू गैस के गोले भी दागे गए।

Exit mobile version